पुरोला uttarkashi,, पुरोला व्यापार मंडल इकाई का कार्यकाल समाप्त होने को है, जिसको लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुनाघाटी के पदाधिकारियों ने पुरोला इकाई के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहुत की गई। बैठक में कार्यकाल खत्म होने वाली इकाइयों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मथन कर रूपरेखा तैयार की गई है।
रविवार रात्रि को पुरोला के एक निजी होटल में जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई। बैठक में पुरोला इकाई में 3–15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाने, 17 अक्टूबर को सदस्य संचालन समिति की बैठक और 20 अक्टूबर को पुरोला में आम बैठक कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन की सदस्यता लेने के लिए आधार व व्यापारिक फर्म के नाम की अनिवार्यता जरूरी की गई है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला, जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष जगमोहन नौडियाल, हरदेव सिंह राणा, भोपाल गुसाईं, कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, दीपक नौडियाल, अमित चौहान, ओमेंद्र रावत, सतीश चौधरी रहे।
इनको मिली यहां चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी
- 6 अक्तूबर को राजगढ़ी, गडोली, गंगटाड़ी व्यापारिक ईकाई का कार्यकाल समाप्त होने पर, वहां नई कार्यकारिणी के गठन का जिम्मा जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, जिला संयुक्त मंत्री हरदेव सिंह राणा, उपेन्द्र सिंह असवाल, तिलक चंद रमोला , सुरेंद्र रावत, नवीन दमीर, लायवीर कलुडा को दी गई।
- गुन्दियाट गांव तथा खरसाली के चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष जगमोहन नौडियाल, अरविंद खंडूड़ी,भोपाल गुसाईं व राजीव अग्रवाल को सौंपी गई।
- पुरोला चुनाव संपन्न करवाने के लिए उपेन्द्र सिंह असवाल, तिलक चंद रमोला, कबूल सिंह पंवार, सुरेंद्र सिंह रावत, हरदेव सिंह राणा, जगमोहन नौडियाल, अरविंद खंडूड़ी, भोपाल गुसाईं, राजीव अग्रवाल को सदस्यता बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।