बड़कोट uttarkashi,,“दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।” ऐसा ही सेवा भाव रखने वाले यमुनाघाटी के एक युवा हैं विनोद डोभाल(कुतरू)! इन्होंने अबतक बिना किसी पद पर रहते समाज हित में अनेक कार्य किए हैं। इनके द्वारा आजकल निस्वार्थ भाव से राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (टटाऊ) में महाविद्यालय परिसर में रंग रोगन का कार्य कराया है। यह हम नहीं बता रहीं है। स्व राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की प्रोफेसर अंजु भट्ट, सुने क्या कहना है इनका…
मंजियाली और क्वाडी गांव में पहुंचाई सड़क!
विकासखंड नौगांव का मंजियाली गांव सड़क मार्ग से जुड़ा तो था। लेकिन आधा गांव के लोग मार्ग से वंचित थे। विनोद डोभाल (कुतरु) ने लोगों की समस्या को देखते खुद के खर्च से मंजियाली गांव के दूसरे छोर को जोड़ने के लिए 1.5 किमी सड़क काटकर ग्रामीणों को सहूलियत दी है। वहीं सड़क मार्ग से अछूता क्वाडी ग्राम के लिए 3.5 किमी सड़क अपने खर्च से काटकर ग्रामीणों को मोटर मार्ग से जोड़ा है। ग्रामीणों द्वारा इस काम के लिए विनोद डोभाल का आभार व्यक्त कर खूब प्रशंसा की गई है। विनोद डोभाल पुत्र नत्थी प्रसाद डोभाल नगर पालिका बड़कोट के चक्रगांव निवासी हैं। इनके भाई संजय डोभाल वर्तमान में यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं।