पुरोला/मोरी uttarkashi,, उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र का भ्रमण कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित मूलभूत सुविधाओं को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम देवानंद शर्मा ने तहसीलदार मोरी एवं क्षेत्रवासियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आराकोट-टिकोची-चिंवा मोटरमार्ग पर मोल्डी के पास भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र के ऊपर संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण कराने और कोठीगाड नदी पर लकड़ी की पुलिया का निर्माण कर पैदल वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोल्डी में सामान, खाद्यान्न व सेब की पेटियों की ढुलान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ट्राली लगाने हेतु प्रस्ताव प्रस्ताव तुरंत तैयार करने को कहा है। एसडीएम ने तहसील मोरी क्षेत्र के पटवारियों को आपदा से भूमि एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही समय रहते आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। कहा कि क्षतिग्रस्त भवनों के मामले में गृह अनुदान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिन्हें तत्काल वितरित किया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि भूस्खलन से केवल टिकोची-किराणू-दूवाणू मोटरमार्ग बाधित है। जिसे खोलने में संबंधित विभाग की पोकलैंड लगी है। मार्ग पर जल्द ही आवागम शुरू हो जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी रहे।