बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डबरकोट के पास नासूर बने भूस्खलन ने अब तक कई लोगों की जिंदगी लील ली है। यहां पर कब पत्थरों की बारिश हो जाए इसका कोई पता नहीं। जिससे लगातार अनहोनी की आंशका बनी है। बीते माह यहां पर पहाड़ी से गिरा पत्थर लगने से ड्यूटी कर रहा पुलिस का जवान शहीद हो गया। इस मार्ग पर यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्री व गीठ पट्टी के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट डेंजर जोन के पास आए दिन भूस्खलन हो रहा है। जिससे यमुनोत्री धाम आने–जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गीठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आज तहसीलदार बड़कोट के माध्यम से सीएम को डबरकोट डेंजर जोन के पास दूसरा स्थाई (वैकल्पिक सड़क मार्ग) बनाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियो द्वारा सरकार से मांग की गई है कि वहां शीघ्र स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनना चाहिए। ताकि आने वाले समय में कोई दुर्घटना ना हो और न ही यात्रा बाधित हो। स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने से स्थानीय ग्रामीणों सहित यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल : समाजसेवी महावीर पंवार (माही), प्रधान राना लोकेश चौहान, निशनी दिनेश सोनी, ओजरी गिरवीर रावत, कुठार विपिन पंवार, राना क्षेत्र पंचायत रोहित पंवार, मनोज चौहान, बलदेव राणा, यशवंत, हिमांशु रावत , विपिन रावत, सरत चौहान, भजन चौहान आदि थे।