पुरोला uttarkashi,, छाड़ा खड्ड के पास आज सुबह बाइक रपटने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर की सूचना परिजनों को दे दी गई है। हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती ने जानकारी देते बताया कि आज सुबह डिग्री कॉलेज रोड से मार्केट की तरफ आ रही बाइक संख्या (UK16D7251) छाड़ा खड्ड के पास फिसलने से रपट गई। हादसे में विकासखंड मोरी के कुनारा गांव निवासी रोहित (25) पुत्र मेंबर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दुःखद घटना की सूचना पाते ही नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और भगवान से मृत आत्मा की शांति की कामना करते अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।