ब्रह्मखाल uttarkashi,, यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के पास काम कर रही लोडर मशीन सड़क से बाहर खाई में गिर गई। हादसे में पिथौरागढ़ निवासी ऑपरेटर गोविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
गंभीर तोमर, चौकी इंचार्ज ब्रह्मखाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन (सोमवार शाम करीब 7 ) बजे सिलक्यारा सुरंग के बाहर काम में लगी लोडर मशीन अचानक सुरंग के बाहर बनी सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में मशीन ऑपरेटर गंभीर घायल हो गया। अन्य श्रमिकों ने मशीन ऑपरेटर को खाई से निकाला और अस्पताल ले जाने लगे। इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि बीते वर्ष (2023) नवंबर माह में इसी सिलक्यारा सुरंग में भू–धंसाव के कारण 41 श्रमिक फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने में शासन/प्रशासन को करीब 17 दिन लग गए थे। सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।