क्राइमदेशपर्यटनपुलिस
Trending

दुःखद : 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, 02 की मौत

Uttarkashi,, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी में जा गिरी। हादसे में बाइक सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई पीपीपी। सूचना पर पहुंची पुलिस/एसडीआरएफ ने मृतकों के शव को खाई से निकालकर सड़क पर लाकर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगोत्री नेशनल हाइवे पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास एक मोटर साइकिल संख्या (GJ18FC-1194) दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100-150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी।सूचना पर पुलिस/SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को गहरी खाई से निकालकर रोड़ हेड पर लाया गया है। शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है।

मृतकों के नाम

  • Ashish Mishra s/o Ambika Prasad Mishra R/o 22/8 Parsi Mohalla Indore, M.P. Age- 47 Year।
  • Kachhadiya Meet s/o Ashwinbhai R/o 102, liberty Nine Residency Motavarachha-7 Surat, Gujrat Age- 25 Year

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button