गंगोत्री uttarkashi,, गंगोत्री धाम में आज सुबह एक सन्यासी स्नान करते समय भागीरथी नदी के तेज बहाव के चपेट में आने से लापता हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस/एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है, उन्होंने 5 वर्ष पहले ही संन्यास लिया है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 08 बजे राम शंकर (37) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बीना जंक्शन, जिला सागर मध्य प्रदेश भागीरथी नदी में जल आचमन कर रहा था, इसी दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस और मंदिर समिति के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ/पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।