मोरी uttarkashi,, पुरोला–मोरी मोटर मार्ग पर हिसार बैण्ड के पास आंधी–तूफान के कारण गिरे पेड़ की जद में आने से 02 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस/प्रशासन ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोरी लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम/ पंचनामें की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया है।
मृतकों के नाम
- प्रकाश नौटियाल (54) पुत्र रविदत्त नौटियाल निवासी डगोली तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी।
- मोहम्मद शाहिद (50) पुत्र बंधु, निवासी मोरी बाजार।