पुरोला uttarkashi,, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने आज यमुनाघाटी के सरस्वती विद्यामंदिर गुंदियाट गांव के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया है। साथ ही विद्यालय के लिए चार नए शौचालय देने की घोषणा की है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों और दर्शकों का मनोरंजन कर खूब वाही वाही बटोरी है।
राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी के पहली बार यमुनाघाटी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया है। सांसद कल्पना सैनी ने आज गुंदियाट गांव सरस्वती विद्यामंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। और विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया है। साथ ही विद्यालय के लिए चार नए शौचालय देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद कल्पना सैनी ने विद्यालय परिवार को वार्षिकोत्सव में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा विद्याभारती ने संस्कारयुक्त शिक्षा से भारतवर्ष को जोड़ने का काम किया है। इसलिए हम सभी को आगे आकर क्षेत्र में चल रहे सरस्वती शिशु और विद्यामंदिरों में बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है। पीएम के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। भारत देश आने वाले समय में विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और विद्यालय को गोद लेने और मुख्य सड़क से परिसर तक जाने वाले मार्ग को पक्का करने का अनुरोध किया है।
ये रहे उपस्थित : प्रांतीय व्यापार मंडल मंत्री उपेन्द्र असवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, डीपीसी मेंबर पवन पंवार, नीरज राणा, विपिन रावत, धर्मवीर ज्याडा, मलकेश सेमवाल, एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा, थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान, बीईओ अजीत भंडारी, जगमोहन रावत, त्रिलोक बिजल्वाण, हेमराज रावत, राहुल नौटियाल, चंडी प्रसाद बेलवाल, संदीप असवाल, प्रताप चौहान, राजेश भंडारी, जयपाल परमार, संजय रावत, कृपाल राणा, मनीष राणा, कमला राणा, सुनीता नौटियाल, अमिता परमार, पिंकी रावत, अनिता नेगी सहित अन्य रहे।