पुरोला uttarkashi,, बीते सप्ताह शुक्रवार को एक निजी विद्यालय के शिक्षक की पत्नी ने अपने कमरे में फंखे पर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी थी। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुरोला थाने पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना के बाद मृतका के मायके वाले पुरोला पहुंचे। शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में नौगांव सीएचसी के डाक्टरों में मृतका यामिनी के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद रविवार को मृतका के भाई साहिल कांडपाल ने सास, पति और बहनोई के खिलाफ थाना पुरोला में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर ससुरालियों पर दहेज मांगने, मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद थाना पुरोला पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई साहिल ने तहरीर में बताया कि यामिनी की शादी वर्ष 2022 में क्वल गांव गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग निवासी नरेश सेमवाल के साथ हुई। तब से लेकर यामिनी को पति नरेश सेमवाल, सास मीरा देवी और बहनोई ओम प्रकाश डिमरी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट व उत्पीड़न पर उतारू थे। जिससे तंग आकर यामिनी ने मौत को गले लगा लिया।
“शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर सास, बहनोई और पति के खिलाफ दहेज मांगने, उत्पीड़न करने और मारपीट में मुकदमा दर्ज किया गया है”।– इस्पेक्टर दिनेश कुमार, निरीक्षक थाना पुरोला।