Uttarkashi,, पुलिस ने 602 GRAM भांग के साथ युवक दबोचा। बाइक सीज। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।
उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तान सरिता डोभाल ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रविवार रात्रि को सीओ उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में मनेरी पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान NH गंगोत्री par बार्सू बैण्ड के पास से हरीश (29) पुत्र श्री राम सिंह चौहान निवासी ग्राम भुक्की P0st गंगनानी को 602 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम
- SI निखिल देव चौधरी-चौकी प्रभारी भटवाडी
- सिपाही संदीप भट्ट