पुरोला uttarkashi,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के मौके पर आज से देशभर में “आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े” का शुभारंभ हो गया है। सेवा पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक चलेगा। सीएचसी पुरोला में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रिबन काटकर किया है। इस दौरान भाजपाइयों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। संचालन साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज से 2 अक्तूबर तक आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है।। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रिबन काटकर किया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते भगवान बद्री/केदार और कमलेश्वर महादेव से स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत ने अलग पहचान पाई है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य विकास के नए आयाम छू रहा। पीएम मोदी के कार्य कुशलता से लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित सुविधाएं मिल रही है। गरीबों को फ्री राशन, उज्ज्वला गैस, किसान निधि जैसी अनेक सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने अस्पताल में जल्द वाटर फिल्टर लगाने और रिक्त पड़े डॉक्टरों के पद भरने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में महामंत्री/कार्यक्रम के संयोजक पवन नौटियाल, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं।
सीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल तोमर ने जानकारी देते बताया की आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान और अंगदान के लिए आज पंजीकरण किया जाएगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति, जो पात्र और उपयुक्त है वह रक्तदान और अंगदान के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं। उसके बाद 2 अक्तूबर तक रक्तदान/अंगदान कर सकते हैं।
ये रहे उपस्थित : डीपीसी सदस्य लोकेंद्र कंडियाल, ओम प्रकाश नौडियाल, प्रधान अनिता, महिला मंडल अध्यक्ष ललिता राणा, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, दर्शन सिंह रावत, राहुल नौटियाल, राजेश भंडारी, बलवीर पंवार, अजितपाल रावत, लायवार सिंह रावत, केदार सिंह रावत, विधायक पिए उमेंद्र आष्टा, त्रेपन चौहान, जयराम चौहान, दिवाकर उनियाल, अरविंद ज्याडा, मनमोहन रावत, चमन लाल, अस्पताल का समस्त स्टॉफ भी उपस्थित रहा।