डामटा/नौगांव/पुरोला uttarkashi,, “समान नागरिक संहिता” विधेयक (UCC) विधानसभा में पारित होने पर भाजपाइयों के खुशी का माहौल है। भाजपाइयों ने आज डामटा/नौगांव/पुरोला चौराह पर जुलूस निकालते आतिशबाजी कर जश्न मनाया है। साथ ही एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने की।
उत्तराखंड विधानसभा में “समान नागरिक संहिता” (UCC) विधेयक पारित होने पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित कर डामटा,नौगांव और पुरोला नगर में आभार रैली निकाली है। भाजपाइयों ने इस दौरान आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। उसके बाद एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता और संगठन महामंत्री के मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सुने,, क्या बोले प्रदेश संगठन महामंत्री…
सुने,, क्या बोले भाजपा जिलाध्यक्ष…
सुने,, क्या बोले राज्यमंत्री (बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष)…
ये रहे उपस्थित : प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी नीरू देवी, अमिता परमार, विनोद असवाल, विजय सिंह रावत, प्रताप चौहान, उपेंद्र असवाल, बलदेव असवाल, जयवीर सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, नवीन गेरोला, प्यारे लाल हिमानी, राजपाल पंवार, बद्री नौडियाल, मदन नेगी, बृजमोहन चौहान, दिनेश उनियाल, अमीचंद शाह, कपिल देव रावत, मुकेश टम्टा, शीशपाल रावत, राजेश भंडारी, राहुल नौटियाल, दया राम नेगी, जसपाल परमार, सतीश रावत, अभिषेक सेमवाल, अमित नौडियाल, दिवाकर उनियाल, कुलदीप चौहान, नवनीत चौहान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता रहे।