पुलिसराजनीतिसामाजिक

नगर पंचायत नौगांव को मिली नवनिर्मित नगर पंचायत भवन और कूड़ा निस्तारण प्लांट की सौगात

  • पूर्व विधायक राजकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा और जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने किया डंपिंग जोन और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
  • 02 करोड़ 57 लाख 61 हजार में तैयार हुआ कूड़ा निस्तारण प्लांट, 01 करोड़ 13 लाख की लागत से नगर पंचायत भवन

नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव को आज नवनिर्मित भवन और कूड़ा निस्तारण प्लांट (डंपिंग जोन) की सौगात मिली है। जिसका लोकार्पण पूर्व विधायक राजकुमार, अध्यक्ष शशिमोहन राणा व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने रिबन काटकर किया है। इस दौरान बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत और सभी 07 वार्डों के पार्षद अनिता देवी, सीमा परमार, अशोक अग्रवाल, गजेंद्र दत्त नौटियाल, चमनी देवी, विजयपाल रावत (डीपीसी) और श्याम लाल भी रहे। कार्यक्रम में नगर पंचायत की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है। पूजा–अर्चना पंडित श्यामा चरण बिजल्वाण ने की।

खंड विकास मुख्यालय के समीप बनी नगर पंचायत नौगांव की बिल्डिंग।

नगर पंचायत नौगांव को आज अध्यक्ष शशिमोहन राणा ने आज खंड विकास मुख्यालय के समीप 01 करोड़ 9 लाख की लागत से तैयार नवनिर्मित नगर पंचायत भवन और यमुना नदी के किनारे 2 करोड़ 57 लाख 61 हजार की लागत से तैयार कूड़ा निस्तारण प्लांट को जनता को समर्पित किया है। उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार, शशि मोहन राणा और जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने नपं अध्यक्ष और नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार प्रयत्नशील है। नगर अध्यक्ष द्वारा कई विकासपरक योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, हम आशा करते हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव में विकास की गति को ऐसे ही बनाए रखें। भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। गांव–गांव तक विकास पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कम अवधि में तैयार किए गए कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को बधाई दी और नगरवासियों को शुभकामनाएं दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा ने बताया कि अब तक नगर पंचायत का कार्यालय विकासखंड परिसर में बने अतरिक्त कमरों में संचालित किया जा रहा था। जिससे कर्मचारियों के साथ आमजन को परेशानियों का समाना करना पड़ता था। अब अपना नया भवन बनने के बाद एक ही भवन में पूरा स्टॉफ मिलने से आमजन को सहूलियत मिल सकेगी। कहा अपने अबतक के कार्यकाल में नगर क्षेत्र में कई योजन धरातल पर उतारी है। जिसमें से सबसे बड़ी उपलब्धि जिले का सबसे बड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट नौगांव में बना है। जल्द ही पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा को स्मृति चिह्न भेंट करते ठेकेदार संगठन नौगांव के अध्यक्ष विजय सिंह राणा, मनवीर बर्तवाल सहित अन्य

ये रहे उपस्थित : पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत, डीपीसी सदस्य दलवीर चंद, विजय मोहन राणा, अनिल मोहन राणा, मनीष राणा, श्याम डोभाल, जगदीश असवाल, विजय बंधानी, सोहन बहुगुणा, विनीत डोभाल, अर्जुन रावत, अमीचंद शाह, नारायण सिंह राणा, श्याम सिंह राणा, मीना रावत, रेखा राणा, कमला राणा, आनंदी राणा, विजय राणा, रमेश नौटियाल, सुनील भंडारी, मोहित रावत, मनीष राणा, कृपाल राणा, हेमंत राणा, रमेश रावत, शिवम चौहान, नवनीत चौहान, अभिषेक उनियाल, महेश रावत, बीडीओ दिनेश चंद्र जोशी, ईओ कुलदीप चौहान, सीएचसी प्रभारी रफी खान, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, चौकी इंचार्ज विक्रम तोमर, मुकेश सेमवाल,भूपेंद्र गुसाईं, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button