नौगांव uttarkashi,, “प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुनाघाटी” की रविवार को कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं/हितों पर विचार–विमर्श कर निराकरण के लिए गहन मंथन किया गया। बैठक में यमुनाघाटी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सभी इकाइयों के अध्यक्ष और मंत्री व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
“प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुनाघाटी” जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में रविवार को नगर पंचायत नौगांव के एक निजी होटल में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, प्रदेश संगठन मंत्री तिलक चंद रमोला और अध्यक्ष कबूल पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद व्यापारियों के हितों और समस्याओं को लेकर विचार–विमर्श किया गया। बैठक में व्यापारियों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे (स्मैक) के प्रचलन पर चिंता जताते तस्करों पर ठोस कार्रवाई करने, आपदा काल में प्रभावित होने वाले व्यापारियों के लिए ठोस नीति बनाने, क्षेत्र में फड़/फेरी वालों की बढ़ती संख्या को रोकने, चुनाव लड़ने के लिए 5 साल की सदस्यता अनिवार्य करने, GST में रजिस्टर्ड दुकानदारों की मौत होने पर उचित मुआवजा देने, छोटे व्यापारियों को GST के दायरे से बाहर रखने के साथ निशुल्क बीमा कवर देने, कार्यकाल खत्म होने वाली इकाइयों में तत्काल चुनाव कराने, अन्य वर्गों की भांति व्यापारियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन देने और व्यापारियों के हितों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर विचार–विमर्श किया गया। सभी व्यापारियों ने एक सुर में प्रदेश पदाधिकारियों से GST सरलीकरण करने के लिए सरकार से बात करने की अपील की। बैठक में सभी के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। जिला कार्यकारिणी द्वारा बैठक में पहुंचे सभी व्यापारियों और पत्रकारों का शिव पटका पहनाकर श्रीमद्भागवत कथा की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार ने बैठक में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और व्यापारी हितों/और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
ये रहे उपस्थित
महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूड़ी, उपाध्यक्ष जगमोहन नौडियाल, डॉ. चतर सिंह चौहान, सरदार सिंह राणा, लायवीर सिंह कलुड़ा, दिवान सिंह, जयदेव सिंह राणा, भूपाल सिंह गुसाईं, बालकृष्ण बेलवाल, सुनील भंडारी, नितिन चौहान, जगदीश असवाल, कमल, उपाध्यक्ष भगत राम, संगठन मंत्री नरेश बत्रा, पुरोला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, बड़कोट अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, महामंत्री सोहन गैरोला, हुडोली अध्यक्ष त्रेपन सिंह नेगी, महामंत्री नरेश कुमार, डामटा महामंत्री शमशेर सजवान, नैनबाग दिनेश तोमर, महामंत्री अनिल सिंह केंतुरा, नैटवाड़ अध्यक्ष अनुज रांगड़ सहित अन्य व्यापारी रहे।