धरासू uttarkashi,, प्रभारी निरीक्षक धरासू इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज आगामी त्यौहार सीजन को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक ली है। उन्होंने व्यापारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल, शान्ति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने स्थानीय व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। इंस्पेक्टर ने उनके द्वारा सभी को आगामी दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी (पटाखे) की दुकानों को भीड़भाड़ वाले स्थानों/तंग गलियों में न लगाने, दुकानों को खुले स्थानों पर लगाने, आतिशबाजी को अस्थाई टीन शैड में रखने, दुकानों पर तेल एंव गैस से जलने वाले लैंपों का उपयोग न करने, फायर के मानकों का पालन करने, रोड़ पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने के जरुरी दिशा–निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दुकानों के अन्दर/बाहर CCTV कैमरे लगाने का आग्रह किया है। ओर होटल, ढाबों/दुकानों में शराब न परोसने/बेचने की हिदायत दी ।
ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल महामंत्री उत्तरकाशी डॉ अमित सकलानी, व्यापार मंडल पीपल मंडी अध्यक्ष विजय थपलियाल, व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, व्यापार मंडल सूलीठांग अध्यक्ष बिजेन्द्र कोहली, व्यापार मंडल नागणी अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, व्यापार मंण्डल बड़ेथी अध्यक्ष राकेश मेहरा सहित अन्य व्यापारी/पुलिस स्टॉफ रहा।