प्रशासनसामाजिकस्वास्थ्य
Trending

यमुनाघाटी की गर्भवती महिलाओं की जिंदगी से खेल रहा स्वास्थ्य महकमा!

  • अल्ट्रासाउंड के लिए 9 माह की गर्भवती महिलाओं को हिचकोले खाते हुए लगाने पड़ रहे हैं देहरादून/विकासनगर के चक्कर, अनहोनी का भय

पुरोला/नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी में स्थिति सीएचसी पुरोला/नौगांव में फरवरी माह की 1 तारीख से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को देहरादून/विकासनगर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 8/9 माह कि गर्भवती महिलाएं दूर दराज से अस्पताल पहुंचती तो हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लटका देख मायूस होकर बसों में हिचकोले खाते अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। जिस कारण अनहोनी का भय बना रहता है।

इसलिए नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड…

डिप्टी सीएमओ का सीएमओ उत्तरकाशी के पद पर प्रमोशन होने के बाद यमुनाघाटी में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त हो गया है। इससे पूर्व (सीएमओ) रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आर्य दो दिन नौगांव (मंगलवार/शुक्रवार) और शेष चार दिन पुरोला में अल्ट्रासाउंड करते थे।

क्या कहना है प्रधान संगठन  अध्यक्ष का…

प्रधान संगठन के अध्यक्ष पुरोला (प्रधान करड़ा) अंकित रावत का कहना है की डॉक्टर आर्य के सीएमओ बनने के बाद पुरोला में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को बसों/मैक्स में सफर कर देहरादून/विकासनगर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे हर समय अनहोनी का खतरा बना रहता है। पुरोला सीएचसी में जल्द रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की जाती है। तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य सचिव को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही यमुनाघाटी  में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करा दी जाएगी। राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव उत्तराखंड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button