नौगांव uttarkashi,, भारत में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने जलाभिषेक के बाद पूजा–अर्चना कर सुख/समृद्धि की कामना की। इस दौरान सभी मंदिर भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे।
यमुनाघाटी के लाखामंडल, कमलेश्वर, कोटियाल गांव, देवलसारी, शिव मंदिर बड़कोट, नौगांव बाजार, नागराज मंदिर, श्रीगुल मंदिर में दिनभर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने व्रत रख कर शिवलिंग पर दूध–दही, शहद, बेलपत्र, भांग–धतूरा, बेर/फल आदि चढ़ाकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना के साथ पूजा–अर्चना कर सुख/समृद्धि की कामना की और फलाहार खाकर अपना व्रत खोला।