ग्रामीणों/मेहमानों ने झुनझुना बैंड की धुन पर रासौं/तांदी नृत्य कर उठाया मेले का आनंद
नौगांव uttarkashi,, कोटियाल गांव में सावन महीने में आयोजित होने वाला मदेश्वर महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देवता के पश्वा बालकृष्ण बिजल्वाण ने सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया है। ग्रामीणों द्वारा झुनझुना बैंड की धुन पर रासौं/तांदी नृत्य कर मेले का लुफ्त उठाया है। लोगों ने मेला स्थल पर सजे (फास्टफूड की दुकानें) चाउमिन, गोलगप्पे, जलेबी व पकोड़ी का खूब लुफ्त उठाया है।
आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मदेश्वर महाराज 25 जुलाई (9 गते सावन) को अपने गर्भगृह से शुभमूर्त पर बाहर निकले। उसके बाद देवता के पुजारी द्वारा विधिवत पूजा–अर्चना कर डोली को सजा कर तैयार किया गया। इस दौरान कोटियाल गांव/सुनारा के ग्रामीण उपस्थित रहे। रात्रि प्रभास सुनारा गांव में था। अगले दिन 26 जुलाई को सुनारा गांव में मेले का आयोजन किया गया। आज 27 जुलाई को कोटियाल गांव में मेले का भव्य आयोजन किया गया। ग्रामीणों/मेहमानों द्वारा झुनझुना बैंड की धुन पर रासौं/तांदी नृत्य कर मेले का लुफ्त उठाया है। इस मौके पर सभी ग्रामीण और बाहर से आए मेहमान उपस्थित रहे।