- हिंदू जागृति संगठन यमुनाघाटी ने 07 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बड़कोट uttarkashi,, “हिंदू जागृति संगठन यमुनाघाटी” ने अपनी 07 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए 50 किमी दायरे में गैर हिंदुओं के आवागमन व मांस/मदिरा की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है।
“हिंदू जागृति संगठन यमुनाघाटी” अध्यक्ष केशव गिरी महाराज के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने चारों धामों के 50 किलोमीटर के दायरे में गैर हिंदुओं के प्रवेश और मांस/मदिरा की दुकानों को पूर्णतः वर्जित करने, बाहरी बार्बर, फेरी/फड़ व कबाड़ियों पर रोक लगाने, पुरोला जैसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने, बाहरी लोगों का सत्यापन सख्ती से करने, पुरुष बार्बर की दुकानों में महिला ब्यूटीपालर का काम बंद करने, भू–कानून लागू करने के साथ मूल निवास 1960 लागू करने की मांग की है। जिससे उत्तराखंड की शांत वादियों में किसी प्रकार विघ्न उत्पन्न न हो और शांति बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में अजय चौहान, सोबन राणा, यशवंत रावत, उपेंद्र असवाल, चंद्र सिंह, अरविंद सिंह, नीरज सहित अन्य थे।