पुरोला uttarkashi,, सिविल जज पुरोला मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में आज जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी में ‘हरेला’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौध रोप कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया है। उन्होंने सभी लोगों वृक्षारोपण करने की अपील की।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी में आज सिविल जज मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में ‘हरेला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरेला कार्यक्रम के तहत परिसर में 35 फलदार नींबू, माल्टा,संतरा औषधीय कड़ी पत्ता, दालचीनी, बुरांस सहित देवदार के पौध रोपकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया। इस दौरान जेएनवी धुनगिरि के प्रधानाचार्य अमरीश चौहान, एसडीओ वन विभाग विजय सैनी, वन दरोगा अमित सिंह चौहान, चौकी इंचार्ज पुरोला बाजार अक्षु रानी, पीएल वी दर्शन लाल, सुमित्रा चौहान, चंद्रकला सहित अन्य लोग रहे।