राजनीतिसामाजिक

जिला यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की  संगठनात्मक बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार–विमर्श

पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी जिला प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की दूसरी संगठनात्मक बैठक रविवार को पुरोला में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार–विमर्श किया गया। साथ ही जिले की जिन इकाइयों का कार्यकाल समाप्त होने को है, उनके नई कार्यकारणी के गठन को लेकर 5 मई की तारीख निर्धारित की गई है।

रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुनाघाटी कार्यसमिति की दूसरी संगठनात्मक बैठक नगर पंचायत पुरोला में जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सबसे पहले जिला कार्य कार्यकरिणी की पहली बैठक की कार्यवाही के आय–व्यय पर चर्चा के बाद जिले की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण पर विचार–विमर्श किया गया। साथ ही जानकीचट्टी, हनुमानचट्टी, स्यानाचट्टी, कुथनौर, खरादी, राजगढ़ी, गड़ोली, गुन्दियाट गांव, खरसाड़ी और नैटवाड़ इकाईयों के कार्यकाल समाप्त होने पर नई कार्यकारणी गठन के लिए 05 मई को इकाइयों में जाकर तय करने की सहमति बनी है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम रूट पर प्लास्टिक रैपर और प्लास्टिक बोतल पर व्यापारी द्वारा चस्पा किए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क ‘क्यूआर कोड’ का विरोध किया गया। बैठक में  जिला कार्यकारिणी द्वारा अनुशासन समिति का गठन किया गया। समिति में चतर सिंह चौहान, लाइवर सिंह और हरदेव सिंह राणा को जगह मिली है।

ये रहे उपस्थित : प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत, जिला मंत्री हरदेव सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अरविन्द खंडूड़ी, लायवर सिंह, मिडिया प्रभारी नितिन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, जगमोहन नौडियाल, दीपक नौडियाल, राकेश नेगी, राजीव अग्रवाल, शांति प्रसाद बेलवाल, सुनील भंडारी, भोपाल गुसाईं, सतीश चौधरी, संजय राणा सहित अन्य रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button