बड़कोट uttarkashi,, यमुनाघाटी में आफत की बारिश दुबाटा पंजीकरण के पास उफनाए नाले ने मचाई तबाही, कई दुकानों में घुसा मलबा और पानी, काश्तकारों की नगदी फसल को भारी नुकसान, पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार। पुलिस/प्रशासन NH yamunotri को खुलवाने में जुटा। मार्ग यातायात हेतु खोल दिया गया है। वाहनों का आवागमन चालू हो गया है।
यमुनाघाटी में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें तबाह
यमुनाघाटी के बड़कोट (पाली, बढ़ाता , पुजार गांव, कुथनौर, हलना, नकोडा कपोला खनेड़ा स्यालना भनसाड़ी नंदगांव, पूरे गीठ पट्टी और धारामंडल क्षेत्र कुर्सिल, स्यालव, सुकन, गोल, आदि में किसानों के फसलें ओलावृष्टि होने से चौपट हो गई है।किसान निराश ओर हताश हैं। किसानों ने स्थानीय प्रशासन से लगाई मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार।