पुरोला Uttarkashi,, नगर पंचायत के तीन सभाषदों ने यहां मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त हरिमोहन नेगी पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग एसआईटी या विजिलेंस, ईडी से कराने की मांग की है। विज्ञप्ति में सभासद सुषमा चौहान, धनवीरी चौहान एवं विनोद नौडियाल के हस्ताक्षर है।