राजनीतिशिक्षा

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पुरोला के चरण असवाल अध्यक्ष और राजेश बने कोषाध्यक्ष

पुरोला uttarkashi,, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पुरोला के त्रैवार्षिक चुनाव आज निर्विरोध संपन्न हुए। सर्वसम्मति से चरण सिंह असवाल को अध्यक्ष और राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।

बुधवार को पुरोला के एक निजी होटल में उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पुरोला इकाई द्वारा “शिक्षा उन्नयन गोष्ठी/त्रैवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में “नई शिक्षा नीति और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों के सापेक्ष शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका तथा शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया। त्रैवार्षिक अधिवेशन में सर्वसमिति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चरण सिंह असवाल को अध्यक्ष व राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। गोष्ठी का आयोजन जिला मंत्री दिनेश चौहान की अध्यक्षता व पर्यवेक्षक जगमोहन सिंह रावत व दिनेश असवाल की उपस्थिति में सम्पन्न करवाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष चरण सिंह असवाल ने सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के लिए सभी के सहयोग से निरन्तर कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपने–अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा वातावरण का निर्माण करने के लिए संकल्पित रहने की अपील की।

ये रहे उपस्थित

संयुक्त मंत्री महावीर सजवाण, दिनेश असवाल, मार्कंडी प्रसाद सेमवाल, शांति प्रसाद, प्रकाशी असवाल, ललिता बिजल्वाण, सुरेशी शाह, रणवीर सिंह, सोबेन्द्र सिंह सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं रही।

नई कार्यकारिणी

  • अध्यक्ष : चरण सिंह असवाल
  • उपाध्यक्ष : शीशपाल वर्तवाल
  • कोषाध्यक्ष : राजेश कुमार
  • मंत्री : मनमोहन सिंह
  • संयुक्त मंत्री : रतन लाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button