राजनीतिसामाजिक

Breking news : यमुनाघाटी जिला उद्योग व्यापार मंडल कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों ने जताया प्रदेश नेतृत्व का आभार 

नौगांव uttarkashi,, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला यमुनाघाटी कार्यसमिति की आज एक निजी होटल में बैठक आहुत की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष के द्वारा सालभर का पूरा लेखा–जोखा प्रस्तुत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल 03 साल बढ़ाने के लिए प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया है। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार–विमर्श किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी एवं नगर निकायों की की अगली बैठक नगर व्यापार मंडल भवन बड़कोट में होनी सुनिश्चित हुई है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला यमुनाघाटी जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार की अध्यक्षता में आज एक बैठक आहुत की गई। जिसका शुभारंभ सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया है। बैठक में कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूड़ी ने आय–व्यय का ब्यौरा सबके सामने प्रस्तुत किया है। जिस पर सभी पदाधिकारी संतुष्ट हैं। बैठक में जिला इकाइयों के लिए आगामी 3 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश नेतृत्व से जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री का चुनाव इकाई के नगर/कस्बे के अध्यक्ष और महामंत्री के द्वारा कराने, क्षेत्र में घूम रहे फेरी/फड़ पर प्रतिबंध लगाने और जीएसटी के नियमों का सरलीकरण करने की अपील की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मनवीर सिंह चौहान (मेडिकल स्टोर) को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। बैठक में जिला सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके लिए यमुनाघाटी जिले की नगर इकाई के पदाधिकारियों से संपर्क कर तथा समय व स्थान चिन्हित करने और जिन इकाइयों का कार्यकाल समाप्त हो चुका या होने वाला है वहां पर चुनाव जिला कार्यकारिणी के द्वारा कराने की अपील की। बैठक में आगामी चारधाम यात्रा काल में समस्त यमुनाघाटी के व्यापारी पूर्व की भांति “अतिथि देवो भव” की परंपरा को बरकरार रखने तथा रेट लिस्ट चस्पा करने, साफ-सफाई, कूड़ादान व्यवस्था, एक्सपायरी सामान न बेचने, ताजा भोजन खिलाने के साथ लोकल फॉर वोकल को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है।

ये रहे उपस्थित : महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, संरक्षक दीवान सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश भाटिया, जगमोहन नौडियाल, सरदार सिंह, चतर सिंह, प्यारे लाल, जिलामंत्री हरदेव राणा, लायवर कलुडा, राजेश नेगी, सोनू मीर मीडिया सलाहकार नितिन चौहान सहित अन्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button