क्राइमशिक्षा

Big breking : एसटीएफ ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में नकल कराने की फिराक में बैठा कोचिंग सेंटर संचालक सहित 02 को दबोचा

नकल माफिया के कब्जे से परीक्षा में नकल कराने हेतु प्रयोग की जाने वाली साम्रगी की बरामदगी एवं जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराने की कार्यवाही की।– आयुष अग्रवाल, एसएसपी stf 

Dehradun,, रविवार (कल) होने वाली वन आरक्षी परीक्षा से पहले दो नकल माफियाओं को एसटीएफ धर दबोचा है। जिसके बाद परीक्षा होने ना होने पर संशय बरकरार है। एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जनपद हरिद्वार क्षेत्र में रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को धनराशि लेकर नकल कराने का प्रयास किया जा रहा है। खुफिया सूत्रों से पता चला कि उक्त व्यक्ति एमएस कोचिंग सेन्टर का संचालक मुकेश सैनी है। सैनी पूर्व में भी नकल कराने के जुर्म में कई बार जेल जा चुका है। इस पर एसटीएफ की टीम ने एमएस कोचिंग सेन्टर पर छापा मार कर मुकेश सैनी व उसके साथी रचित पुण्डीर को गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीका : मुकेश सैनी पूर्व में अनेक बार परीक्षाओं में नकल कराने के जुर्म में जेल जा चुका हैं। क्षेत्र में इसको नकल माफिया के नाम से जाना जाता है। नकल करके परीक्षा पास करने के इच्छुक अभ्यर्थी लगातार इसके सम्पर्क में रहते है। फरवरी 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बडे पैमाने पर नकल कराई गई थी, परन्तु अभ्यर्थियों के साथ बाद में समझौता कर मुकदमें से बरी हो गया था, जिससे इसके इरादे और मजबूत हो गये।इसने पूर्व की भांति इस बार भी वन आरक्षी परीक्षा में अपने साथी रचित पुण्डीर के साथ मिलकर नकल कराने की योजना बनाई। इसके लिये उसने लगभग 15 अभ्यर्थियों से लगभग 04 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से तय किया था, जिसमें अग्रिम धनराशि के रूप में पचास हजार से एक लाख रूपये तक लिये गये तथा कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल के लिये ब्लुटूथ डिवाईस दे दी गई और उसके प्रयोग तरीका भी बता दिया गया। रचित पुण्डीर हरिद्वार के एक कालेज में सहायक प्रोफेसर है। पूर्व में भी वन आरक्षी परीक्षा में प्रश्न पत्र मुकेश सैनी को परीक्षा के दौरान भेजने के आरोप में जेल जा चुका है। रचित पुण्डीर ने आगामी वन आरक्षी परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर अपनी कक्ष निरीक्षक के पद पर डयूटी लगवाने की तैयारी कर ली थी। जहॅा से इसकी योजना परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को व्हाट्सअप व अन्य माध्यम से मुकेष सैनी को भेजने की थी। मुकेश सैनी द्वारा इस प्रश्न पत्र को अपने साथियों के साथ मिलकर हल किया जाता एवं छात्रों को दी गई डिवाईस पर काँल करके उत्तर बताये जाते।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • मुकेश सैनी पुत्र जल सिंह नि0 हरचन्दपुर, मंगलौर, हरिद्वार
  • रचित पुण्डीर पुत्र कुलवीर सिंह पुण्डीर नि0 ग्राम खंजरपुर रूडकी हरिद्वार।

प्रकाश में आये अभ्यर्थी

  • प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर उम्र 24 वर्ष
  • अभिषेक पुत्र अमलेश कुमार निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर
  • अंकुल पुत्र आनंद निवासी ग्राम रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष अन्य अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम

  • अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिह
  • पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार
  • निरी0 प्रदीप कुमार राणा
  • निरी0 अब्बूल कलाम
  • उ0नि0 दिलबर सिह नेगी
  • उ0नि0 याजवेन्द्र वाजवा
  • उ0नि0 उमेश कुमार एवं समस्त एसटीएफ टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button