बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने आज आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने गंगनानी, राजतर और खरादी में हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों त्वरित राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। विधायक डोभाल ने एसडीएम को क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई मूलभूत सुविधाओं सड़कें, पेयजल लाइनों को युद्धस्तर पर कार्य कर बहाल करें। उन्होंने आपदा प्रभावित कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी है। साथ ही आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस मौके पर एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि हंसपाल बिष्ट, पीए राहुल रावत, ममीत रावत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close