पुरोला uttarkashi,, आयुष्मान भव: पखवाड़े के तहत शनिवार (30 सितंबर) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल तोमर ने बताया कि शासन के सहयोग से शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी सर्जन, डर्मेटोलॉजी और ऑल्मोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।