Uttarkashi,, गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज से देश/विदेशों के सैलानियों के लिए खोल दिये जाएंगे। जिसके बाद पर्यटक पार्क में सैर–सपाटा कर सकेंगे। पार्क प्रशासन ने शीतकाल के लिए पार्कों के सभी गेट बंद कर रखे थे।
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने जानकारी देते बताया कि आज चार जगहों के गेट खोले जाएंगे। पार्क क्षेत्र में गंगा भागीरथी का उद्गम स्थल गोमुख में स्थित है। इसकी धार्मिक यात्रा से जुड़ा गोमुख तपोवन ट्रैक के साथ यहां केदारताल , जनक ताल , कालिंदी खाल ट्रैक भी हैं। गर्तांग गली , भारत–तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला रास्ता देश–विदेश के पर्यटकों को ट्रैकिंग के लिए आकर्षित करते हैं। चारधाम यात्रा के दौरान गोमुख के धार्मिक महत्व के कारण कई श्रद्धालु गोमुख यात्रा पर भी जाते हैं। इन सभी के गेट आज खोल दिए जाएंगे।