पुरोला uttarkashi,, रवांई घाटी ठेकेदार यूनियन के ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से आज नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। दयाराम नेगी को अध्यक्ष, चमन प्रकाश नौडियाल कोषाध्यक्ष और भारत भूषण बडोनी को सचिव चुना गया है। दिनेश चौहान को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। आपको ज्ञातव्य होगा की गत कई दिनों से ठेकेदार संगठन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज थी। आज शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग पुरोला के निरीक्षण भवन में ठेकेदार संगठन की बैठक में नई कार्यकारणी का निर्विरोध गठन कर दिया गया है। इस दौरान भद्री प्रसाद नौडियाल, बलदेव असवाल, बलदेव रावत, गंभीर चौहान, वीरेंद्र चौहान, रामू कुडियाल, लोकेश उनियाल, अमित नौडियाल, मनोज उनियाल, गोविंद पंवार, सत्तर सिंह चौहान, धीरेंद्र सिंह नेगी, सुनील सिंह भंडारी, लोकेश बडोनी, बिहारी लाल शाह, प्रमोद रावत सहित सभी ठेकेदार रहे।
Related Articles
Check Also
Close