क्राइमशिक्षा

ब्रेकिंग खबर :  Ukpsc पेपर लीक मामले में 12वीं गिरफ्तारी, कई रडार पर 

  • एसआईटी ने रिटायर्ड शिक्षक अभय राम के पास से 200000 की नगदी बरामद की।
  • सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों के कब्जे से लिए गए मूल चैक।

Haridwar,, पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध में थाना कनखल में पंजीकृत मुकदमें की जांच कर रही एसआईटी लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत करके विवेचना में साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अभयराम पुत्र जयराम निवासी पीतपुर थाना लक्सर हरिद्वार को कल गिरफ्तार किया। जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

बीते वर्ष शिक्षक पद से रिटायर अभियुक्त ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से अभियुक्त राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट करने हेतु लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम तय कर अभ्यर्थियों को बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में लाया गया। रिजार्ट में आए उक्त अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। विवेचना प्रचलित है।

ये हैं “अब तक पकड़े गए 12 आरोपी

  • संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
  • रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
  • मनीष कुमार
  • प्रमोद कुमार
  • राजपाल
  • संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
  • रामकुमार
  • सोनू उर्फ खडकू
  • दीपक एवं
  • सौरभ
  • अंकुश
  • अभय राम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button