Dehradun,, उत्तराखण्ड के वर्तमान DGP अशोक कुमार के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर कल गुरुवार को अपरान्ह से सेवानिवृत्त होने पर अभिनव कुमार (आईपीएस-आरआर– 1996) अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को 01 दिसंबर से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।