नौगांव uttarkashi,, जनपद उत्तरकाशी के फल पट्टी के नाम से प्रसिद्ध स्योरी बेल्ट में आज हुई भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे काश्तकारों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
यमुनाघाटी में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसान/काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की गेंहू, मटर की फसल खेतों में ही सड़ रही है। और आज फल पट्टी के नाम से जानी जाने वाली स्योरी बेल्ट और धारी कफनौल में भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों की नगदी फसल सेब, आडू, खुमानी, चुल्लू, पुलम, नाशपाती, अखरोट, टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे जिससे काश्तकारों के चेहरे पर मायूसी छा गई। काश्तकार अरविंद मोहन परमार, विजय बंधानी, गजेंद्र नौटियाल, चंद्रमोहन परमार, राजू रावत, टीटू थापा, बाल मोहन परमार, पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय सिंह रावत का कहना है कि लगातार हो रही बारिश/ओलावृष्टि से नगदी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने और केसीसी लोन को माफ करने की मांग की है।