टनकपुर champawat,, उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में आज नवरात्र के दूसरे दिन सुबह/सुबह बड़ा हादसा हो गया। ठूलीगाड़ पार्किंग में सो रहे श्रद्धालुओं को एक बस ने रौंद दिया। इस हादसे में 05 लोगों की मौत हो गई है जबकि 08 लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 171 किलोमीटर और चंपावत से 92 किलोमीटर दूरी पर स्थित है मां पूर्णागिरी धाम। नवरात्र के मौके पर यहां हर साल हजारों भक्तों की भीड़ जमा होती है।