नौगांव uttarkashi,, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुनाघाटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर अरविन्द खंडूड़ी को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार एवं जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खंडूड़ी युवा ऊर्जा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
खंडूड़ी के मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, तिलक रमोला, चतर सिंह चौहान, दिवान सिंह रावत, सरदार सिंह राणा, हरदेव राणा, लायवर कलूड़ा, सुनील भंडारी, नितिन चौहान, जगमोहन नौडियाल, जयवीर पंवार, बृजमोहन चौहान अध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल पुरोला, अंकित पंवार, दीपक नौडियाल , गीता बिष्ट, उमेन्द्र रावत, अनिता चौहान, अमित चौहान, सतीश चौधरी आदि व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।