पुरोला uttarkashi,, नगर पंचायत पुरोला के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर तैनात होमगार्ड जवान जनता से खूब वाही वाही बटोर रहा है। होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी का अच्छे से निर्वहन कर हर समय सीटी बजाकर ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा है। होमगार्ड जवान की जब से यहां तैनाती हुई है, स्थानीय लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिला हुआ है।
नगर पंचायत पुरोला के कुमोला तिराहे पर तैनात होमगार्ड जवान गजेंद्र प्रसाद नौटियाल जनता के साथ पुलिस से भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। स्थानीय लोग जवान को नौकरी का अच्छे से निर्वहन करते देख पुरस्कृत करने की मांग कर रहे हैं। नगर के मोरी रोड़, कुमोला रोड़ पर आए दिन जाम की स्थिती बनी रहती है। जब से यहां होमगार्ड जवान की तैनाती हुई, तब से जाम के झाम से छुटकारा मिला है। गजेंद्र 10 बजे से 05 बजे तक सीटी बजाते हुए मुस्तैदी के साथ दाएं, बाएं भागकर तिराहे पर आमजन के साथ स्थानीय प्रशासन, पुलिस के वाहनों को रुकने तक नहीं देता। गजेंद्र प्रसाद नौटियाल की इस काबिले तारीफ कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तो कोई इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पुरस्कृत करने की मांग भी कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि 10 से पांच बजे ड्यूटी के दौरान यह होमगार्ड का जवान थकता भी नहीं है और ना ही एक मिनट का आराम करता है।
परिचय : गजेंद्र प्रसाद नौटियाल जनपद के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बादसी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि वह एक वर्ष पहले होमगार्ड में भर्ती हुआ। जवान इससे पहले धरासू, हनुमानचट्टी, बड़कोट में ड्यूटी कर चुका है। अब पुरोला के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर सेवाएं दे रहा है।