मोरी uttarkashi,, जनपद के मोरी तहसील से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार तड़के सुबह जखोल से यात्रियों को लेकर देहरादून जा रही रोडवेज (UK07PA4177) की बस सुनकुंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त। बस में चालक/परिचालक सहित 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की सूचना। घायलों को लाया जा रहा है मोरी सीएचसी। किसी के हतायत होने की सूचना नहीं।