मोरी uttarkashi,, आराकोट में आग लगने के कारण दोमंजिला आवासीय भवन और कुठार (#अन्न भंडारण) जलकर राख हो गए। गनीमत रही किसी प्रकार की अनहोनी घटित नहीं हुई। घर में सो रहे लोगों ने किसी तरह बाहर आकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची है।
ग्रामीण/समाजसेवी सियाराम नौटियाल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि (करीब 1 बजे) जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती ब्लॉक मोरी के आराकोट क्षेत्र के डगोली गांव में कुंभ दास के दोमंजिला आवासीय भवन और कुठार में शार्ट सर्किट होने के कारण आग भड़क उठी। कुंभ दास के परिवार वालों ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुंभ दास जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर के अंदर रखे सोने के जेवरात, खाने–पीने का सामान, बिस्तर सब जलकर राख हो गए। पीड़ित कुंभ दास ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर नुकसान का सही आंकलन कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।