पुरोला uttarkashi,, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने आज पुरोला में “नमो फूड्स” का विधिवत पूजा–अर्चना के बाद रिबन काटकर उद्घाटन किया है। उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक गजेंद्र चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी है। पूजा–अर्चना आचार्य लोकेश मधुर बडोनी ने की। “Namo foods” में ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस डोसा, पिज्जा, इडली, सांभर, सेंडबिच आदि उपलब्ध है। उद्घाटन के दौरान कुलदीप बिजल्वाण, बबलू मेहर, अमित नौडियाल, विपिन शाह सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।
Related Articles
Check Also
Close