पुरोला uttarkashi,, जिला यमुनाघाटी कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राजधानी के कचहरी स्तिथ शहीद स्थल पर जाकर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर धरने बैठे बेरोजगार युवाओं को समर्थन देकर हौसलाअफजाई की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि सरकार को बेरोजगार युवाओं की मांग को मानते पेपर लीक मामले की जांच तत्काल सीबीआई को दे देनी चाहिए। ताकि पेपर लीक कांड के असली सरगना का चेहरा बेनकाब हो सके। उन्होंने सीएम से प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए आयोग को भंग कर नए सिरे गठन करने की मांग की है। इससे पहले यमुनाघाटी कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रीतम सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला से राजीव भवन में मुलाकात कर आगे की रणनीति को लेकर विचार–विमर्श किया।
ये रहे उपस्थित : ब्लॉक अध्यक्ष पुरोला धीरेंद्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र सिंह असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोरी अनिल रांगड, ब्लॉक अध्यक्ष नौगांव चन्द्र मोहन पंवार ,ब्लॉक अध्यक्ष बड़कोट गुरुदेव रावत ,नगर अध्यक्ष नौगांव सोहन सिंह रावत, नौनियाल सिंह राणा, अंकित रावत , महावीर सिंह राणा सहित अन्य मौजूद रहे।