पुरोला Uttarkashi,, उत्तरकाशी पुलिस का वांछित/वारंटी/फरार आरोपियों के धर-पकड़ के लिए अभियान लगातार जारी है। फरार/वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों द्वारा 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
आरोपियों के नाम
- थाना धरासू पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त धारा 138 NI Act से सम्बन्धित पुत्र स्व बलवीर सिंह निवासी नागणी व धारा 135 विधुत अधि से सम्बन्धित मनवीर पुत्र स्व अषाडू निवासी वार्ड नं 02 श्यामपुर धरासू।
- कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त धारा 181/192/194 MV Act से सम्बन्धित इंद्रमणि पुत्र खुशी लाल निवासी ग्राम कोटी पोस्ट ऑफिस थाती धनारी।
- थाना पुरोला पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त धारा 138 NI Act से सम्बन्धित शिवम जैन पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी बस अड्डा पुरोला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।