बड़कोट uttarkashi,, विकासखंड नौगांव के गीठ पट्टी के राना गांव के बीच में बहने वाले नाले के मध्यरात्रि को उफान पर आने से बुनियादी सुविधाएं ध्वस्त हो गई है। उफनाए नाले से आवासीय भवनों, पेयजल लाइन और कुछ कृषि भूमि नष्ट हो गई है। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग की है।यमुनाघाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी/नाले उफान पर हैं, जिससे नालों के किनारे बसे लोगों की रात भय के साए में कट रही है। अतिवृष्टि से लोगों का भारी नुकसान हो चुका है। समाजसेवी महावीर पंवार (माही), बलदेव सिंह राणा व मंडल सिंह का कहना है कि बीते रात्रि को राना गांव के बीच में बहने वाले खड्ड के उफान पर आने से भारी तबाही मचाई है। कई आवासीय मकानों में मलबा घुस गया। आम रास्ते/दीवारें, पुलिया टूटी, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त व कुछ भूमि नष्ट हो गई। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन को नुकसान की जानकारी दे दी है। उधर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि राना गांव में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिली है। टीम को मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए हैं। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भंडेली गाड़ के पास चट्टान टूटने से मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है।