Dehradun,, उत्तराखंड के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जम्मू–कश्मीर के उधमपुर में तैनात इंडियन आर्मी का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान दीपक पाण्डेय के रूप में हुई है। शहीद जवान उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है। जवान के शहादत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों के मातम पसर गया है। पूरा राज्य शौक में डूबा है। रविवार को सेना के अधिकारियों ने शहीद दीपक के परिजनों को उनके शहादत की जानकारी दी गई। बताया कि दीपक ड्यूटी के दौरान हादसे में शहीद हुआ है। जवान का पार्थिव शरीर आज शाम तक उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है।
Related Articles
Check Also
			
				Close
			
		



