पुरोला uttarkashi,, जल संस्थान पुरोला के पीटीसी मैंडेज कर्मचारी हड़ताल पर, पेयजल के लिए नगर में मचा हाहाकार?, यमुनाघाटी में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जल श्रोतों के हेडों से पानी की लाइने टूटी। पानी न आने से स्कूली बच्चे और सरकारी कर्मचारियों को उठानी भारी परेशानी।
आपको बताते चलें कि जल संस्थान पुरोला में 3 दशक से कार्यरत अंशकालिक चौकीदार, PTC कर्मचारी अपने पूर्व के तय कार्यक्रम के अनुसार कार्य बहिष्कार कर जल संस्थान कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हैं। PTC कर्मचारी एक अंशकालिक (1 वर्ष) कर्मचारी को पीआरडी के माध्यम से विभाग में नियुक्ति देने पर आक्रोशित हैं। आंदोलन को उत्तराखंड जल संस्थान अंशकालिक PTC कर्मचारी संगठन के बैनर तले (यमुनाघाटी) के पुरोला/मोरी/नौगांव/बड़कोट के कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर धरने पर डटे हैं। धरने को जल संस्थान कर्मचारी संगठन का समर्थन भी है। धरने पर डटे कर्मचारियों का कहना है कि जबतक नियुक्ति को निरस्त नहीं किया जाता है तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। इस संबंध में जब ईई जलसंस्थान से संपर्क करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा।