उत्तराखंडराजनीतिशिक्षासामाजिक

यमुनाघाटी के बागवानों का दल प्रशिक्षण के लिए हिमाचल रवाना

Naugaon उत्तरकाशी ,, यमुनाघाटी के 30 बागवानों का दल आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हिमाचल सोलन रवाना हो गया है। दल को जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। किसान वहां तीन दिन तक सघन बागवानी के गुरु सीखेंगे।

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव, पुरोला और मोरी के 30 बागवानों का तीसरा दल आज सघन बागवानी के गुरु सीखने हिमाचल के सोलन स्थित नौणी विवि के लिए रवाना हो गया है। प्रशिक्षण दल को जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय सिंह रावत ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही पलयान पर भी रोक लगेगी। किसानों ने सरकार द्वारा ऐसे प्रशिक्षण करवाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।ज्ञातव्य हो कि उत्तरकाशी जिले को राज्य सरकार ने ‘‘एक जिला एक उत्पाद’ नीति के तहत सेब उत्पादन के लिए चयनित किया है।

प्रशिक्षण दल में ये हैं शामिल : प्रभारी उद्यान विभाग पुरोला पंकज राणा, प्रभारी नौगांव हरपाल राणा, बागवान मातबर सिंह रावत, प्रीतिराम नौटियाल, राजेंद्र सिंह रावत, किरत सिंह राणा, गुरुदेव सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, शिशपाल सिंह रावत, वीरेंद्र मोहन, दर्शन रावत, भगत सिंह राणा,  संजय सिंह चौहान, जसपाल सिंह चौहान, भजन सिंह राणा, उपेंद्र सिंह राणा सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button