पुरोला uttarkashi,, स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। आखरी दिन आयोजित बालक/बालिका वर्ग की 100, 800, 3000 और 5000 मीटर रेस में दिनेश, राखी, रोहन, काजल, अंशुल पहले स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में MX टीम और कबड्डी में पैंथर टीम विजेता रही। स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राइंका पुरोला चतर सिंह चौहान, शिक्षक डॉ रमेश चौहान, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत और महाविद्यालय अभिभावक संघ ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर बधाई दी। प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने महाविद्यालय परिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता है। छात्र–छात्राओं को शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ विशम्बर जोशी ने सभी प्रतिभागियों, संचालन समितियों का धन्यवाद करते हुए अतिथियों का आभार जताया। अनुशासन समिति के मेंबर डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी और डॉ कृष्णदेव रतूड़ी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र–छात्राओं को बधाई दी। संचालन डॉ राजेंद्र लाल आर्य ने किया। इस दौरान फातिमा खान, भूपाल सिंह कार्की, डॉ तबस्सुम जहां, विनोद कुमार, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल, नरेश शाह, शीशपाल सिंह चौहान, राजीव प्रसाद नौटियाल, लैब असिस्टेंट प्रताप सिंह, जगन्नाथ असवाल, मनवीर सिंह रावत, हरीश बिजल्वाण, कुंदन सिंह रावत, अष्टम सिंह चौहान, रमेश, प्रहलाद, ललिता, सरोज, खेल विशेषज्ञ के रूप में जनक सिंह चौहान तथा जयदेव गुलेरिया रहे।
100 मीटर बालक/बालिका वर्ग
- प्रथम : दिनेश आर्य
- द्वितीय : रोहन कुमार
- तृतीय : महिदेव सिंह राणा
- प्रथम : राखी चौहान
- द्वितीय : प्रिया राणा
- तृतीय : संध्या पौडवाल
800 मीटर बालक/बालिका वर्ग
- प्रथम : रोहन कुमार
- द्वितीय : अजय सिंह
- तृतीय : निखिल सिंह रावत
- प्रथम : काजल
- द्वितीय : राखी
- तृतीय : आंचल
3000 मीटर रेस
- प्रथम : काजल
- द्वितीय : संध्या
- तृतीय : रोनिका
5000 मीटर रेस
- प्रथम : अंशुल
- द्वितीय : महेंद्र सिंह
- तृतीय : महिदेव