क्राइमपुलिसप्रशासनराजनीतिसमस्यास्वास्थ्य

Silkyara update : सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने की जद्दोजहद 12वें दिन भी जारी, सभी safe 

ब्रह्मखाल uttarkashi,, सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मंगलवार को अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। प्रेसवार्ता के दौरान एमडी (NHIDCL) महमूद अहमद ने बताया कि सिलक्यारा टनल में बचाव ऑपरेशन तेजी से संचालित किया जा रहा है। साथ ही 6-इंच की पाइपलाइन के माध्यम से खाद्य सामग्री और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। टनल में फंसे लोगो के पास 2 किलोमीटर का सेफ एरिया मौजूद है।

एमडी महमूद अहमद ने बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों से संवाद भी हुआ है एवं वीडियो के माध्यम से उनकी स्थिति का पता लगा है। टनल के अंदर 900mm पाइप को 22 मीटर तक पुश किया गया था। कुछ बाधा आने के बाद ड्रिलिंग रुक गई थी। वर्तमान समय में टेलीस्कोपिक मेथड से 900 mm पाइप के अंदर, 800mm का पाइप को पुश किया जा रहा है और ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग जल्द शुरु कर दी जायेगी। उन्होंने कहा काम कर रहे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियरों के लिए हर समय बेहद महत्वपूर्ण है।

एमडी NHIDCL महमूद अहमद ने बताया कि THDC ने भी बड़कोट वाले छोर से रेस्क्यू टनल का निर्माण शुरू हो गया है, जिसमें पहले ही दो ब्लास्ट कर लिए गए हैं, जिससे 6.4 मीटर का ड्रिफ्ट बनी है। बताया कि टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग हेतु मशीनों के मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ड्रिलिंग जल्द शुरु हो जायेगी। केंद्र एवं राज्य सरकार के निरंतर सहयोग एवं सभी एजेंसियों के आपसी समन्वय को बनाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा सभी एजेंसियां 24 घंटे काम कर रही हैं। सभी कार्य तेज गति के साथ किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी संस्थान / एजेंसी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही है। इस दौरान  डीएम अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, NHIDCL के निदेशक अंशु मनीष खलखो, एसपी अर्पण यदुवंशी, एवं अन्य रहे।

प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा

कैबिनेट मंत्री एवं उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने सिलक्यारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोगों को सुरक्षित अतिशीघ्र निकाला जाए। फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से सभी श्रमिकों को देखा गया है। सभी अंदर सुरक्षित है। प्रदेश एवं पूरे देश में लगातार दुआओं का दौर जारी है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी रेस्क्यू अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा भी प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा देश एवं विदेशों से भी विशेषज्ञों को रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु बुलाया गया है। एवं रेस्क्यू का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य एवं केंद्रीय संस्थानों द्वारा आपसी समन्वय बनाकर निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस दौरान यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, डीएम अभिषेक रूहेला, एमडी NHIDCL महमूद अहमद, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली एवं अन्य लोग रहे। उधर कैबिनेट मंत्री ने बड़ेथी गांव में गंगेश्वर मंदिर में सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button