ब्रह्मखाल uttarkashi,, सिलक्यारा सुरंग में भू–धंसाव के चलते फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। रेस्क्यू अभियान में 19 एजेंसियां जुटी है। सूत्रों के अनुसार टनल के अंदर 900mm पाइप के अंदर, 800mm के पाइप को पुश करने का काम पूरा होने की कगार पर है। आखरी पाइप डालने से पहले ड्रिलिंग के रास्ते में बड़ा लोहा आ गया है। जिसको काटने का काम युद्धस्तर पर जारी है। अभी 6 मीटर ड्रिल होना बाकी है। एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम मजदूरों के पास पहुंचने के लिए तैयार बैठी है। उम्मीद है दोपहर तक ड्रिलिंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद सभी श्रमिक बाहर निकाल लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मातली ITBP कैम्प में डेरा डाले हुए है जहां से वे टनल में चल रहे बचाव कार्य की पूरी जानकारी ले रहे है। ग्रीन सिग्नल मिलते ही सीएम सिलक्यारा के लिए रवाना होंगे।